
बस बिल्कुल इसी समय आप हमें छोडकर चली गईं थीं। वक़्त भी यही था। दिन भी यही। अपनी सारी ज़िंदगी हमारे लिये न्यौछावर करदी। अपने लिये तो सोच लेती मेरी "माँ"!!!! हम तीनों बहनों को और भाई को समाज और ज़िंदगी में एक ऐसा मुकाम दिलाया। हमेशाँ बच्चों कि ही फ़िक्र में लगी रहती थी तुम। आज किसी शायर की पंक्तिओं के साथ आपको मेरे श्रध्धासुमन।
बस बिल्कुल इसी समय आप हमें छोडकर चली गईं थीं। वक़्त भी यही था। दिन भी यही। अपनी सारी ज़िंदगी हमारे लिये न्यौछावर करदी।
अपने लिये तो सोच लेती मेरी "माँ"!!!!
हम तीनों बहनों को और भाई को समाज और ज़िंदगी में एक ऐसा मुकाम दिलाया। हमेशाँ बच्चों कि ही फ़िक्र में लगी रहती थी तुम। आज किसी शायर की पंक्तिओं के साथ आपको मेरे श्रध्धासुमन।
मौत के आगोश में जब थक के सो जाती है माँ ।
तब कहीं जा कर सुकून थोडा सा पा जाती है माँ ॥
फ़िक्र में बच्चों की कुछ इस तरह घुल जाती है माँ ।
नौजवान होते हुए बुज़ुर्ग नज़र आती है माँ ॥
रूह के रिश्ते की ये गहराईयां तो देखिये ।
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ ॥
कब ज़रुरत हो मेरे बच्चों को इतना सोच कर ।
जागती रहती हैं आखें और सो जाती है माँ ॥
हुदीयों का रस पिला कर अपने दिल के चैन को ।
कितनी ही रातों में खाली पेट सो जाती है माँ ॥
जाने कितनी बर्फ़ सी रातों मे ऎसा भी हुआ ।
बच्चा तो छाती पे है गीले में सो जाति है माँ ॥
जब खिलौने को मचलता है कोई गुरबत का फूल ।
आंसूओं के साज़ पर बच्चे को बहलाती है माँ ॥
फ़िक्र के शमशान में आखिर चिताओं की तरह ।
जैसी सूखी लकडीयां, इस तरह जल जाती है माँ ॥
अपने आंचल से गुलाबी आंसुओं को पोंछ कर ।
देर तक गुरबत पे अपने अश्क बरसाती है माँ ॥
सामने बच्चों के खुश रहती है हर इक हाल में ।
रात को छुप छुप के लेकिन अश्क बरसाती है माँ ॥
पहले बच्चों को खिलाती है सकूं-औ-चैन से ।
बाद मे जो कुछ बचा हो शौक से खाती है माँ ॥
मांगती ही कुछ नहीं अपने लिए अल्लाह से ।
अपने बच्चों के लिए दामन फ़ैलाती है माँ ॥
अगर जवान बेटी हो घर में और कोई रिश्ता न हो ।
इक नए एहसास की सूलि पे चड़ जाती है माँ ॥
हर इबादत हर मोहब्बत में नहीं है इक ग़र्ज ।
बे-ग़र्ज़, बे-लूस, हर खिदमत को कर जाति है माँ ॥
बाज़ूओं में खींच के आ जाएगी जैसे कायनात ।
अपने बच्चे के लिये बाहों को फैलाती है मां ॥
ज़िन्दगी के सफ़र में गर्दिशों की धूप में ।
जब कोई साया नहीं मिलता तो याद आती है मां ॥
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है ।
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी मर जाती है मां ॥
सफ़ा-ए-हस्ती पे लिखती है ऊसूल-ए-ज़िन्दगी ।
इस लिये एक मुक्ताब-ए-इस्लाम कहलाती है मां ॥
उस नई दुनिया को दिये मासूम रहबर इसी लिये ।
अज़्मतों में सानी-ए-कुरान कहलाती है मां ॥
घर से जब परदेस जाता है कोई नूर-ए-नज़र ।
हाथ में कुरान ले कर दर पे आ जाती है मां ॥
दे कर बच्चे को ज़मानत में रज़ा-ए-पाक की ।
पीछे पीछे सर झुकाए दूर तक जाती है मां ॥
कांपती आवाज़ से कहती है "बेटा अलविदा" ।
सामने जब तक रहे हाथों को लहराती है मां ॥
जब परेशानी में घिर जाते हैं हम परदेस में ।
आंसुओं को पोछने ख्वाबों में आ जाती है मां ॥
देर हो जाती है घर आने में अक्सर जब हमें ।
रेत पर मचले हो जैसे ऐसे घबराती है मां ॥
मरते दम तक आ सका बच्चा ना घर परदेस से ।
अपनी दोनों पुतलीयां चौखट पे रख जाती है मां ॥
बाद मर जाने के फिर बेटे कि खिदमत के लिये ।
भेस बेटी का बदल कर आ जाती है मां ॥
9 comments:
वास्तव मे मां माँ ही होती है
मैंने आपकी पहली रचना पढी
वो भी श्रद्धांजलि के रूप में
अच्छी है पर इस पर टिप्पङी
के बजाय मन भाव विभोर हो
जाता है
Its touching!
Its express deep love.
church street dental offers restorative dentistry for child and adult patients. we offer dental services like dental implants, Invisalign, dental crown, emergency dentistry, tooth implants, cosmetic dentistry, and other dental services for your family.
if you are looking for a dentist near church street in Chicopee then stop searching and contact us now.
https://www.churchstreetdental.com/
advanced dental care offers restorative dentistry for child and adult patients. we offer dental services like dental implants, Invisalign, dental crown, emergency dentistry, tooth implants, cosmetic dentistry, and other dental services for your family.
if you are looking for a dentist near east hartford then stop searching and contact us now.
https://advanceddentalct.com
Merrimack Valley Dental Clinic offers restorative dentistry for child and adult patients. we offer dental services like dental implants, Invisalign, dental crown, emergency dentistry, tooth implants, cosmetic dentistry, and other dental services for your family.
if you are looking for a dentist near Bridge Street Dracut then stop searching and contact us now.
https://www.merrimackvalleydentalclinic.com
confi dental offers restorative dentistry for child and adult patients. we offer dental services like dental implants, Invisalign, dental crown, emergency dentistry, tooth implants, cosmetic dentistry, and other dental services for your family.
if you are looking for a dentist near wallingford then stop searching and contact us now.
https://confidentalct.com
arch dental offers restorative dentistry for child and adult patients. we offer dental services like dental implants, Invisalign, dental crown, emergency dentistry, tooth implants, cosmetic dentistry, and other dental services for your family.
if you are looking for a dentist near northampton then stop searching and contact us now.
https://www.archdentalnorthampton.com
If you are searching for your favourite celebrity net worth then visit our website for all celebrities related to entertainment, Sports, Tech and all other famous personalities
If you are searching for your favourite celebrity net worth then visit our website for all celebrities related to entertainment, Sports, Tech and all other famous personalities
Post a Comment