Tuesday, March 23, 2010

अपने ही देश में आतंकित क्यों?

मै कोई शायर नहीं और न ही मै कोई लेखक हूँ। भारी-भरकम शब्दों का प्रयोग कर अपने पांडित्य का लोहा मनवाने की कोई आवश्यकता नहीं समझता। मै सीधा-सरल व्यक्ति हूँ, पक्का मुसलमान और कट्टर राष्ट्रवादी हूँ। अकबर खान मेरा नाम है।
कुछ बरसों तक प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में काम किया तथा खूब वाहवाही बटोरी परन्तु इसी दौरान मैंने अपनी भारतीय समाज रूपी फसल में विभिन्न प्रकार के कीड़े एवं कबाड़ देखा, जिसे समाप्त करना अति आवश्यक है
आखिर आज हम अपने ही देश में आतंकित क्यों है? आतंकवाद से, भ्रष्टाचार से, लापरवाही से, अनियमितता से, अनुशासनहीनता से तथा ................से, ...................से और .......................से दरअसल समानार्थक से दिखने वाले यें शब्द हमारे समाज की विभिन्न बिमारियों की ओर इंगित करते हैं
आज सबसे पहले आतंकवाद से सम्बन्धित एक अति संवेदनशील रग को छेड़ते हैं इस दर्द से जूझने वाले भली-भांति समझ सकते हैं कि मेरा मकसद तो केवल राहत है. हालाँकि इस रग को छेड़ने से थोडा या बहुत दर्द तो अवश्यम्भावी है इस बात के लिए मै क्षमा का याचक हूँ
उस आतंकवाद की बात करेंगे, जो देश के अन्दर इसी देश के लोगों द्वारा फैलाया जाता है जैसा की मैंने शुरू में ही कहा था कि मै एक सीधा और सरल व्यक्ति हूँ इसलिए बात भी सीधी ही करता हूँ
तो क्या आपकी राय में इस देश में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों में मुसलमानों का ही हाथ होता है? अगर हाँ, तो आखिर ऐसा क्यों हैं? आपकी निष्पक्ष एवं ईमानदार राय(टिप्पणियों) के बाद आगे की बात ........................
www.thenetpress.com

2 comments:

चन्दन कुमार said...

नहीं मुसलमान ही आतंकी नहीं होते हैं...दरअसल सारा मामला असुरक्षा की भावना का है, जो कोई भी खुद को असुरक्षित महसूस करेगा, चाहे वह धर्म हो या इंसान वहीं इन रास्तों को अखतियार करता है.........

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

भाई आपने कहा...
"मै सीधा-सरल व्यक्ति हूँ, पक्का मुसलमान और कट्टर राष्ट्रवादी हूँ"

...आपको आतंकित होने होने की कतई आवश्यकता नहीं है. अपने उसूलों पर कायम रहे और राष्ट्रहित में सद्भावना बनाए रखें.

"उस आतंकवाद की बात करेंगे, जो देश के अन्दर इसी देश के लोगों द्वारा फैलाया जाता है।"

बिलकुल कुछ लोग पैसे के लालच में (इसमें किसी भी धर्म के लोग हो सकते हैं), कुछ भारतीय मुसलमान विदेश भ्रमण के लालच में, खाड़ी देशों में अपना भविष्य या सरहद पार के मुसलमानों (वे जिनका उद्देश्य आतंकवाद फैलाना है) उनसे हमदर्दी रखते हैं. नतीजा बाहर के घुसपैठियों को अपने नापाक इरादों को कामयाब करने में सहूलियत होती है. वर्ना क्या मजाल है हमारे चाक चौबंद सुरक्षा दस्ते से वे जीत जाये. बम्ब धमाकों के बाद नुक्सान सिर्फ भोले भाले जनता का होता है. सियासतदानो को तो सिर्फ वोट बैंक के लिए रोटियां सेकने से मतलब रहता है. हमारी जिम्मेदारी बस इतनी बनती है की हम अपने घर और पड़ोस को साफ़ सुथरा रखें.

नाहक ही हमलोग हिन्दू मुस्लिम बोल बोलकर भाईचारे को ठेस पहुंचाते है. अपना तो एक ही उसूल है - राष्ट्र जागरण धर्म हमारा. हमारी संस्कृति जिन्दा रहेगी तो ही दुनिया में हमारा नाम रहेगा.