ये बंधन तूटेना ।(2)
चाहे कोई बाधा आये, चाहे आये तूफ़ॉ ।
ये बंधन तूटेना ।(2)
साथ कभी छूटेना…ये बंधन तूटेना
ये बंधन तूटेना ।(2)
मेरी चाहत इतनी ग़हरी, जीतना सागर ग़हेरा।
मेरी चाहत इतनी ऊंची, जितना नभ ये ऊँचा।
हाथ कभी छूटेना…ये बंधन तूटेना
तूँ मेरी साँसों में समाया, तू मेरी आहों में।
दिल की धड़कन नाम पुकारें, तेरा दिन-रातों में।
सांस मेरी छूटेना…ये बंधन तूटेना
तुझको चाहा, तुझको पूजा बनके मीरां मैने।
ढूंढा तुझको हर एक मोड पे बनके राधा मैने।
प्यार मेरा छूटेना… ये बंधन तूटेना ।
7 comments:
बहुत ख़ूब
ये बंधन टूटेना
कुछ बन्धन होते ही इतने ही प्यारे कि जी चाहता है कि टूटे ना.
बहुत खूब
मेरी चाहत इतनी ग़हरी, जीतना सागर ग़हेरा।
मेरी चाहत इतनी ऊंची, जितना नभ ये ऊँचा।
हाथ कभी छूटेना…ये बंधन तूटेना
ye bandhan yuhi bana rahe,sunder bhavpurn rachana badhai
bejod parastuti ..........ye bandhan tutena ek sundar bhaw ki laddiya
अति सुन्दर.
( Treasurer-S. T. )
सुन्दर गीत है बधाई।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। जय श्री कृष्ण!
---
INDIAN DEITIES
Post a Comment