Thursday, September 24, 2009

....ईद के दिन....


मुझे

मुझे याद है "अम्मी"पिछले साल ईद के अगले दिन आपका फ़ोन था कि "बेटी कल की ईद हमारे घर पर मनाओ" मैंने कहा था आपसे ,कि अम्मी मुझे साउदी अरेबीया जाने कि तैयारी करनी है "अम्मी"वक़्त कम है। अगले साल आपके वहां ईद करने आउंगी"

तब आपने कहा कि अगले साल अगर मैं ईस दुनिया से रुख़्सत हो जाउंगी तो?
मुझे डर सा लगा और मैं अपने शौहर बच्चों के साथ भागी चली आई आपके यहाँ ईद मनाने को ।आप बहोत ख़ुश थीं। हम चारों भाईबहनों को और सभी नातीपोतों को ईदी दे रही थीं आप । दुध सेवैयाँ भी आपके साथ पीते हुए बडा मज़ा रहा था हमें
"
इस बार भी "ईद" पे हम सब आपको मिलने के लिये आये हैं। देखो न अम्मी!!

बडी आपा,भाईजान और उनके बच्चे। छोटी बहना जीजाजी और उनके बेटीयाँ बेटा।
आपका लाडला बेटा अपनी बहु और छोटे बेटे के साथ

साथ में ,मैं अपने शौहर और बच्चों के साथ आई हुं। सारा ख़ानदान ईकट्ठा हुआ है आपके पास ईद मिलने को। और हाँ मेरे "बाबा" भी आये हैं पर !!!!
आज कुछ अजीब सा लग रहा है। "अम्मी" आपने हमें आज दूध सेवैयाँ नहिं खिलाई? आज आपने हमें अपने हाथों से बनाकर पान का बीडा नहिं दिया? आज हमें आपने नहिं बल्कि "बाबा" ने क्यों "ईदी "बांटी।
हाँ अम्मी! आपने सच ही कहा था। आज हर कोई है पर आप नहिं!!

बहोत याद आती है आपकी अम्मी!!!

मेरे "बाबा" भी अब तन्हा हो गये हैं । ख़ैर ! बहनें भाई भाभीजान सब कोई उनके साथ हैं पर आपके बगैर उनकी तनहाई देख़ी नहिं जाती ।

आप बडी ज़िद्दी रहीं हैं, पहले से आप मेरे बाबा को कहती रहती थीं कि मैं सुहागन ही ईस दुनिया से जाउंगी । आप जो कहती थीं करके दिखातीं थीं ।

ये सोचा था कि मेरे बाबा का क्या?

अरे छोटा तो कहता है कि आप उसके पास भी आती हो!! शायद ख़्वाबों में देखता होगा। अभी तो वो दो साल का है।

आज सब कोइ आये हैं आपसे मिलने अम्मी , पर आप ख़ामोश हैं। यहाँ की फ़िज़ा में मैं आपकी ख़ुश्बु महसूस कर रही हुं मेरी अम्मी

मुझे याद है जब भी हम आपसे मिलने के बाद घर लौटने के लिये आपके घर से निकले थे..आप हमें रुख़्सत करने को अपना हाथ तब तक हिलाती रहती जब तक हम आपकी नज़रों से ओझल न हो जाते।

आज हम आपको छोडकर जा रहे हैं तन्हा।

...पर में आपकी कब्र को बारबार पलटकर देखती हुं।

मुझे पता है आज आप हमें अपने हाथ से रुख़्सत नहिं करोगे ।

आप की दुआएं हमारे साथ हैं। और आपकी.......यादें भी........

यहाँ की फ़िज़ा में मैं आपकी ख़ुश्बु महसूस कर रही हुं मेरी अम्मी

अम्मी!!आज मैं अपने ब्लोग पर ये पोस्ट लिखते हुए ईतना रो रही हुं कि बारबार मेरी आँख़ों के आग आंसुओं की चिलमन जाती है। मेरी सांसें घुटने लगी हैं।

तेरी जुदाई में मैं, अपने आप को कैसे संभालुंगी अम्मी!!

13 comments:

निर्मला कपिला said...

ीआपने तो हमे भी रुला दिया। बहुत मार्मिक अभिव्यक्ति है। जाने वालों को याद करने के सिवा और क्या कर सकते हैं। और माँ का जाना तो सब से बडा दुख है लडकियों के लिये मा के बिना मायका जैसे मायका ही नहीम रह जाता भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

mehek said...

ammi ki yaad mein likhi bhavuk post,hame bhi bhavuk bana gayi.sach hi aaj jo hai saath hamare unse rishtey banaye rakhe,aapsi pyar jataye rakhe,kal na jane kya ho.

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

माँ से बिछुड़न का दुःख कोई बाँट नहीं सकता.

Mishra Pankaj said...

देर से ही सही पर ईद की बधाई तो ले ही लीजिये

Akbar Khan Rana said...

वाकई माँ और बेटी के रिश्ते में जो प्रघाटता, जो निर्मलता, जो अल्हड़ता, जो अपनापन, जो पवित्रता, जो सादगी, जो संजीदगी, जो दोस्ती और जो पारदर्शिता है. वो दुनिया के किसी और रिश्ते में नही हैI फिर भी ऐ खुदाया, तू इन्हें क्यों जुदा कर देता??? बहुत दर्दनाक है, मेरे मौला !!! अल्लाह तबारक तआला आपकी अम्मी को जन्नतुल फिरदौस में जगह दे ! आमीन !

Govindbhai Maru said...

रझीयादीदी वाकईमे आपके जवाबने हमे रुला दीया. अम्मीजानको हमारी हार्दीक श्रध्धांजली..
आपको और आपके परीवारजनोको ईद मुबारक...

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

bahut hi maarmik..... main yeh dard achche se samajh sakta hoon......

Randhir Singh Suman said...

तेरी जुदाई में मैं, अपने आप को कैसे संभालुंगी “अम्मी”!!nice

लता 'हया' said...

aap itne khubsurat comment deti hain mujhe ...bahut bahut shukria lekin aapka id ka din ...ajab dard de gaya.

Divya Narmada said...

Acharya Sanjiv Salil

http://divyanarmada.blogspot.com

माहताब की
जुन्हाई में,
झलक तुम्हारी
पाई अम्मी.
दरवाजे, कमरे
आँगन में,
हरदम पडी
दिखाई अम्मी.

कौन बताये
कहाँ गयीं तुम?
अब्बा की
सूनी आँखों में,
जब भी झाँका
पडी दिखाई
तेरी ही
परछाईं अम्मी.

भावज जी भर
गले लगाती,
पर तेरी कुछ
बात और थी.
तुझसे घर
अपना लगता था,
अब बाकी
पहुनाई अम्मी.

बसा सासरे
केवल तन है.
मन तो तेरे
साथ रह गया.
इत्मीनान
हमेशा रखना-
बिटिया नहीं
परायी अम्मी.

अब्बा में
तुझको देखा है,
तू ही
बेटी-बेटों में है.
सच कहती हूँ,
तू ही दिखती
भाई और
भौजाई अम्मी.

तू दीवाली ,
तू ही ईदी.
तू रमजान
और होली है.
मेरी तो हर
श्वास-आस में
तू ही मिली
समाई अम्मी.

vijay kumar sappatti said...

razia ji

aapne to bus aankho me aanshu la diye
itni maarmik rachna ..

aha .. maa ka pyaar duniya me sabse badi nemat hoti hai ..aur aapki is rachna ne is baat ko aur bhi gahre dhang se kaha hai..


regards,

vijay
www.poemsofvijay.blogspot.com

सहसपुरिया said...

ALLAH MAGFARAT KARE,AAPKO SABAR DE,TAKECARE

Unknown said...

When I listen the song "Teri parvah karta hu Mai maa"of Tare zamee par ,
My situation is like you.
Almost in inactive condition.